लॉकडाउन के चलते बंद है Kasautii Zindagii Kay 2 की शूटिंग
टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के सभी कलाकार लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) से लेकर आमना शरीफ (Aamna Sharif) तक सभी कलाकार आए दिन अपने फैंस को सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझाते रहते है और लोगों को इस दौरान सचेत रहने के लिए आगाह भी करते रहते है। इस बीच चलिए नजर डालते है कि आखिर ये कलाकार खुद इस समय को किस तरह से काट रहे है?
पेंटिंग्स बनाने में व्यस्त हैं Shubhaavi Choksey
इस सीरियल में अनुराग की मां का किरदार अदा करने वाली शुभावी इन दिनों जमकर पेंटिग्स बना रही हैं।
वर्कआउट करने में जुटे हुए हैं Karan Singh Grover
मिस्टर बजाज यानि कि करण इन दिनों जमकर वर्कआउट कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने इस तस्वीर के जरिए नेशनल हीरोज को तहेदिल से शुक्रिया कहा है।
जमकर कुकिंग कर रही हैं Aamna Sharif
आमना शरीफ इन दिनों जमकर कुकिंग कर रही हैं और समय मिलते ही वह घर पर ही जमकर फोटोशूट भी करवा रही हैं।
मी-टाइम बिता रही हैं Pooja Banerjee
पूजा बनर्जी इस समय खूब मी-टाइम बिता रही हैं।
पुरानी तस्वीरें शेयर करने में जुटी हैं Erica Fernandes
एरिका फर्नांडिस भी आमना शरीफ की तरह खूब कुकिंग कर रही हैं और साथ ही वह सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी तस्वीरों को भी जमकर शेयर कर रही हैं।
सोते-सोते टाइम गुजार रहे हैं Sahil Anand
साहिल आनंद तो लॉकडाउन में जमकर नींद ले रहे है। साहिल ने कुछ देर पहले ही अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
Parth Samthaan भी कर रहे हैं खूब मस्ती
पार्थ अपने घर पर है और इस सयम वह सोशल मीडिया पर कम एक्टिव है। बीच-बीच में पार्थ कुछ पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूल रहे हैं।
Source: Read Full Article